Wedding टीवी , वेडिंग इवेंटस और वेडिंग प्लैंनिंग से बढ़कर है – अक्कापक्का गणपति

मुंबई: वेडिंग टीवी का काम है लुक्सुरियस तरीके से शादी को सक्सेसफुल बनाना| इस कंपनी को हमने २०१६ में शुरू किआ था और आज हमने इसे अलग मुकाम पर पहुंचा दिया है| चाहे वह शादी हो या फिर कोई बड़ा अवार्ड फंक्शन ही क्यों ना हो , हम सब करते है| हमने अपना काम और ज्यादा बढ़ा दिया है| ये कह से सकता हु की मेरा काम तोह बढ़ा है पर मेरा स्ट्रेस लेवल कम हुआ है| मई हर वक़्त खुश रहता हु | हमने बहुत सरे सेलिब्रिटीज के साथ भी काम किया है जैसे की गोविंदा, ज़रीन खान , मलाइका अरोरा, गौहर खान , सिंगर सुखविंदर सिंह| और ऐसे ही काफी बड़े बड़े कलाकारों के साथ काम किया है |

हमारी कंपनी वेडिंग टीवी काफी तेजी से बढ़ रही है| इसलिए और लोगो को कंपनी में जोड़ने की जरुरत है टीम को मजबूत बनाने के लिए | मुझे म्हणत करने से डर नही लगता है, बस काम को आसानी से करना अच्छा लगता है | वक़्त से काम हो जाने से प्रेशर भी नही रहता है , एक अजीब सी शान्ति रहती है | अब कोई फंडिंग की चिंता नहीं है बल्कि हमारा फोकस हो गया है अपने बिज़नेस को आगे बढ़ने में , अच्छे लोगों को जोड़ने में और अच्छा कस्टमर एक्सपेरिएम्स देने में|

मेरे दो बेटियां हैं और दोनों को डिबेट करने में बहुत अच्छा लगता है | मेरे इतने सरे सालों की म्हणत ने उनकी डिबेट को फायदेमंद बनाया है , जिससे की उन्हें हर बार कोई न कोई सीख जरूर मिलेटी है |

वेडिंग टीवी ने अपनी शुरुवात हैदराबाद से की थी और आज हम पूरे भारत में काम करते है| चाहे मुंबई हो, दिल्ली या जयपुर हर जगह हमारी टीम है | इतना ही नहीं आज वेडिंग टीवी एशियाई क्लाइंट्स और मिडिल ईस्ट के मार्किट को भी कवर कर रहे है |

Proudly powered by WordPress | Theme : News Elementor by BlazeThemes