“अपने अपने राम ” कार्यक्रम के लिए अयोध्या के भव्य मंदिर जैसा 25000 स्क्वेयर फुट जगह में 108 ऊंचा हुबहू सेट तैयार

आज से दो दिन विश्व विख्यात रामकथा मर्मज्ञ डॉ. कुमार विश्वास देंगे संगीतमय प्रस्तुति, सभी के लिए निशुल्क प्रवेश

सूरत। भगवान श्रीराम के जीवन से रूबरू होने का अवसर आज की पीढ़ी को मिले इस उद्देश्य के साथ उत्सव फाउंडेशन की ओर से आयोजित ” अपने अपने राम” कार्यक्रम की शुक्रवार से शुरुआत होगी। इसके लिए वीएनएसजीयू की समरस हॉस्टल के ग्राउंड पर अयोध्या में निर्माणाधीन भव्य राम मंदिर की तर्ज पर 25000 स्क्वेयर फुट जगह में 108 फुट ऊंचा सेट तैयार किया गया है, जो हर किसी के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा। इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों को उपस्थित रहने की उत्सव फाउंडेशन की ओर से अपील की गई है और सभी के लिए प्रवेश निशुल्क रखा गया है।

About the Author

You may also like these