भारत की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर मिताली राज ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लिया

भारत की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर मिताली राज ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा की। संन्यास का ऐलान करते हुए मिताली ने कहा, इतने सालों तक टीम का नेतृत्व करना सम्मान की बात थी। इसने मुझे निश्चित रूप से एक व्यक्ति के रूप में आकार दिया और उम्मीद है कि इससे भारतीय महिला क्रिकेट को भी आगे बढ़ने में मदद मिली।

मिताली वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला बल्लेबाज हैं। उन्होंने 232 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया और 50.68 की औसत से 7805 रन बनाए।

मिताली राज टी-20 इंटरनेशनल से 2019 में ही संन्यास ले चुकी थीं। मिताली ने 89 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में कुल 2,364 रन बनाए जो इस फॉर्मेट में अब तक किसी भी भारतीय का सर्वश्रेष्ठ ओवरऑल प्रदर्शन रहा है।

मिताली ने 32 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में भारतीय टीम का नेतृत्व किया। इनमें 2012, 2014 और 2016 के वर्ल्ड कप भी शामिल हैं। वह 2006 में भारत की पहली टी-20 कैप्टन बनी थीं।

मिताली ने 9 मार्च 2019 को गुवाहाटी में अपना आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला था। इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए उस मैच में उन्होंने 32 गेंदों में 30 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

-एजेंसियां

About the Author

You may also like these